Varanasi Policeman Beaten

Varanasi Policeman Beaten: वाराणसी में बिना नंबर और हेलमेट की बाइक रोकने पर दारोगा की पिटाई

Share this news :

Varanasi Policeman Beaten: उत्तर प्रदेश की वाराणसी में पुलिस ने बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे युवक को रोका तो उसके साथियों ने पुलिसवाले को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी. साथ ही युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज की और दारोगा आनंद प्रकाश पर जानलेवा हमला किया. युवकों ने दारोगा की वर्जी पर लगे बटन, बिल्ला और स्टार तक नोच लिया. पुलिस की वहन में भी तोड़फोड़ की.

वीडियो हुई वायरल

पुलिसवालों के साथ हुई इस मारपीट (Varanasi Policeman Beaten) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक पुलिसवाले को लात से मारते दिख रहे हैं. पुलिसवालों और युवकों के बीच हो रही बहस का भी वीडियो सामने आया है. दरअसल, तेज रफ्तार में बिना हेलमेट और प्लेट की बाइक चला रहे युवक को दारोगा आनंद प्रकाश ने रोककर बाइक के कागज मांगे. पर कागज दिखाने के बजाय युवक दारोगा से बहस करने लगा और कुछ ही देर में वहां अपने 10-15 साथियों को बुला लिया. युवक और उसके साथियों ने खुद को हिंदूवादी संगठन का कार्यकर्ता बताते हुए दारोगा और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और मारपीट करने लगे.

कई धाराओं में मामला दर्ज

दशाश्वमेध थाने में तैनात दारोगा ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में 5 नामजद व 15 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. नितिश सिंह, नितेश नरसिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता और गप्पू सिंह के खिलाफ नामजद हुआ है.

अखिलेश यादव ने कसा तंज

सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. घटना का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि अब देखते हैं इन असामाजिक तत्वों के घरों पर बुलडोजर कब चलता है.


Also Read-

Electoral Bonds: BJP ने दलित किसान को भी नहीं छोड़ा, ठगी कर वसूला 10 करोड़ का चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *