उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक यात्री बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई. इससे कई जिंदा जल गए. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खबर लिखे जाने तक इस भीषण हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. वायरल वीडियो में भयंकर चीख-पुकार देखा जा सकता है. हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है. कुल 38 बराती बस में सवार थे. सूचना पाकर मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा यूपी के मरदह में हुआ है. मौके पर जिले के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं. बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी. इस दौरान कच्चे रास्ते से आ रही थी बस के साथ हादसा हो गया. हाईटेंशन तार के छू जाने के बाद बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई. आग इतनी भयावह थी कि कोई भी इसे बुझाने के लिए बस के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. जलती बस के अंदर कई यात्री फंस गए. पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यम्नत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर बस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें.