ED On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 18 अप्रैल को बड़ा आरोप लगाया. ED ने कोर्ट में दावा किया कि ज़मानत लेने के लिए केजरीवाल हर दिन आम और मिठाई जैसी मीठी और चीनी वाली चीज़ें खा रहे हैं.
डायबिटीज़ के हैं मरीज
इसके पीछे ED ने दलील देते हुए कहा कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज़ है. इसके बावजूद वे हर दिन आम और मिठाई खा रहे हैं. ईडी के वकील ने समाचार एजेंसी एनएनआई से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी. वकील ने कहा कि केजरीवाल रोज़ाना आम और मिठाई खा रहे हैं, जो, डायबिटीज़ के मरीज़ के लिए सही नहीं है. हमने उनका डायट चार्ट कोर्ट के सामने रखा है.
तिहाड़ जेल में बंद हैं केजरीवाल
गौरतलब है कि दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं. कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है. ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए. केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं. उनके घर से ऐसा ही खाना आ रहा है, जिसमें शुगर और कॉर्ब्स की मात्रा ज्यादा रहती है.
बता दें कि केजरीवाल ने शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए अपने नियमित डॉक्टर से कंसल्ट करने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख किया है.
Also Read: ‘BJP लोगों पर एक इतिहास, एक भाषा थोपना चाहती है’: राहुल गांधी
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट