INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आखिरी चरण का मतदान शनिवार (1 जून) को हुआ. इसी बीच नै दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इंडिया गठबंधन की बैठक के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया.
पत्रकारों से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन को 295 से अधिक सीटें मिलेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन 295 सीटें जीतकर सरकार बनाने में कामयाब होगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे. इसके साथ ही इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, , संजय सिंहसमेत 24 नेताओं ने हिस्सा लिया.
खड़गे ने बताया मीटिंग का मकसद
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मतगणना की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी. इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि कैसे मतगणना केंद्रों में आखिर तक डटे रहना है. उन्होंने आगे कहा, “हमने एग्जिट पोल से जुड़ी हुई बहसों से दूर रहने का फैसला किया है. हम 295 सीटें जीतकर सरकार बना रहे हैं. जनता ने अपना सर्वे पेश कर दिया है.”
बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई थीं.
Also Read: India Alliance: आखिरी चरण के मतदान के बीच इंडिया गठबंधन की बैठक जारी, मीटिंग में पहुंचे ये दिग्गज