अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस के बैंकों से करीब 65.89 करोड़ रूपए ट्रांस्फर करवा लिया है. उन्होंने इसे बीजेपी सरकार द्वारा कांग्रेस पर थोपा गया वित्तीय आतंकवाद करार दिया.
‘BJP बैंकों से हमारा पैसा चुरा रही’
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैंकों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सरकार ने बैंकों को हमारी जमा राशि से करीब 65.89 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. यह रकम AICC, IYC और NSUI की है. भाजपा के विपरीत, हमने यह पैसा पार्टी के सामान्य कार्यकर्ताओं से हासिल किया है.
उन्होंने सवाल उठाया कि संसदीय चुनाव से ठीक पहले इसका क्या मतलब है? वे बैंक से हमारा पैसा चुरा रहे हैं. ये विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा देश में पहले कभी नहीं हुआ.
‘यूथ कांग्रेस के खातों से लूटे 4.20 करोड़’
वहीं, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि BJP सरकार ने यूथ कांग्रेस के खाते से 4.20 करोड़ रुपए लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह (बीजेपी) पॉकेटमार सरकार है. लोकतंत्र में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है. ये सरासर तानाशाही है.
Also Read-