Assembly Bypolls Result: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है. जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उसमें बिहार की रूपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है. इन सीटों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं.
बीजेपी का बुरा हाल, कांग्रेस आगे
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी का बुरा हाल है. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट को छोड़कर बाकी सारी सीटों पर वह पीछे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने हिमाचल की देहरा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. जबकि नालागढ़ सीट पर बढ़त बनाए हुए है. साथ ही उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस को जीत हासिल हो गई है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार आगे है. बात करें पश्चिम बंगाल की तो वहां चारों सीटों टीएमसी आगे है. जबकि तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके बढ़त बनाए हुए है. बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह आगे चल रहे हैं.
किस सीट पर कितनी हुई थी वोटिंग?
इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. वहीं बंगाल के बागदा सीट पर 65.15 फीसदी, मानिकतला सीट पर 51.39 फीसदी, रायगंज सीट पर 67.12 फीसदी और राणाघाट दक्षिण सीट पर 65.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बात करें बिहार की सीट रूपौली की, तो यहां 51.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर 65.78 फीसदी, नालागढ़ सीट पर 75.22 फीसदी, देहरा सीट पर 63.89 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं पंजाब की जालंधर विधानसभा सीट पर 51.30 फीसदी वोटिंग हुई. तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 77.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 फीसदी वोटिंग हुई और मंगलौर सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई थी.
Also Read-
शहीद कैप्टन के पिता ने राहुल गांधी की महात्मा गांधी से की तुलना, कहा- वो मुझे एक सुलझे हुए इंसान लगे