ByElection 2024

उपचुनाव में भाजपा के झूठ का बुलबुला फूटा, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने कसा तंज

Share this news :

ByElection 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद इंडिया ब्लॉक को बड़ी सफलता मिली है. देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों में इंडिया ब्लॉक के घटक दलों ने 10 सीटों पर जीत हासिल की, जब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को केवल 2 जीत ही मिली. जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. ऐसे में इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दलों के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और सभी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि जनता का भरोसा इंडी गठबंधन पर बढ़ा है और उन्होंने भाजपा को नकार दिया है.

उपचुनावों में इंडिया गठबंधन की जीत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘समाजवादी पारट्टरी के उपचुनाव में “इंडिया एलायंस” की शानदार जीत देश के नये नजरिये और नये जन जागरण की जीत है. युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों, कारोबारियों और महंगाई व पेपर लीक से त्रस्त परिवारवालों ने भाजपा को बुरी तरह नकार दिया है. एक बार फिर से समझदार मतदाताओं को बधाई!

भाजपा के झूठ का बुलबुला फूटा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद राम गोपाल यादव ने पत्रकारों से करते हुए कहा, ‘भाजपा का जो धर्म का ढोल फट गया है, बद्रीनाथ से लेकर रामेश्वरम जैसे धार्मिक स्थलों तक भाजपा हार चुकी है, अब भाजपा किसी भी राज्य में चुनाव नहीं जीत पाएगी. ऐसा लगता है जैसे भाजपा के झूठ का बुलबुला फूट गया है. लोगों ने उनकी चालों को समझ लिया है. लोगों ने भाजपा को लोकसभा चुनाव सहित हर धार्मिक स्थल पर हराया है. अयोध्या, सीतापुर, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम से लेकर भगवान राम से जुड़े हर स्थान पर भाजपा को हराया गया है. यहां तक कि भगवान राम ने भी भाजपा को नकार दिया है.

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने भाजपा की जीत को मामूली जीत बताया. उन्होंने कहा, ‘जिन दो सीटों पर भाजपा जीती है, उनमें से एक पर अंतर 1000 वोटों का है और दूसरी पर भी अंतर लगभग उतना ही है. वह व्यक्ति हाल ही तक कांग्रेस में था. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि अब से शासन समावेशी हो और जनहित के मुद्दों पर बातचीत हो. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, वे (भाजपा) इस बारे में कभी बात नहीं करते.”

जल्द ही भाजपा आईसीयू में होगी

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के ठीक बाद, हमने 4-5 राज्यों में 12-13 सीटें जीती हैं, जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भाजपा का ग्राफ गिर रहा है. अगर लोकसभा चुनाव 6-8 महीने बाद आयोजित किए गए होते, तो भाजपा 120 से अधिक सीटें नहीं जीत पाती. पहली बार, एनडीए पार्टियां अपने-अपने राज्यों में भाजपा से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और भाजपा पूरी तरह से उन पर भरोसा कर रही है. भाजपा के कई अंग फेल हो गए हैं और कई राज्यों में यह विफल हो रही है. यह जल्द ही आईसीयू में जाने वाली है.

बता दें कि बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, हिमाचल, पंजाब, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हुए. इनमें से मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस पार्टी ने 4 सीटें जीती हैं, टीएमसी ने 4 सीटें जीती हैं, आम आदमी पार्टी ने 1 सीट जीती है, डीएमके ने एक सीट और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.


Also Read-

मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद, कांग्रेस बोली- PM को नहीं पड़ता फर्क, वो अपनी दुनिया में मस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *