Manipur News: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. मणिपुर के जिरीबाम में सीआरपीएफ और स्टेट पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला हुआ है. यह अटैक अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने किया है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, जबकि 3 जवान घायल हुए हैं. यह हमला 14 जुलाई को सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर घात लगाकर किया गया है. 20 बाटालियन सीआरपीएफ और जिरीबाम जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में लगी हुई थी, जब बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया.
तलाशी अभियान चलाने गई थी टीम
जानकारी के मुताबिक, 20 बाटालियन सीआरपीएफ और जिरीबाम जिला पुलिस की संयुक्त टीम 13 जुलाई को हुई गोलीबारी की घटना से संबंधित तलाशी अभियान चलाने के लिए जिरीबाम जिला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत मोनबंग गांव के पास जा रही थी. तभी घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने टीम पर हमला कर दिया.
हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई है. वहीं जिरीबाम पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर सहीत 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. शहीद होने वाले जवान की पहचान बिहार के रहने वाले 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज
वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने जवान के शहीद होने पर संवेदना व्यक्त की है. साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कांग्रेस ने कहा, “मणिपुर में हिंसा जारी है. आज CRPF के काफिले पर हमला हो गया, इस हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.”
आगे पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने लिखा कि 1 साल से ज्यादा हो गए, मणिपुर आज भी हिंसा की आग में झुलस रहा है. लेकिन नरेंद्र मोदी को इससे फर्क नहीं पड़ता. वो अपनी दुनिया में मस्त हैं.
Also Read-