UP News: उत्तर प्रदेश के जिला जालौन में पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां हत्या के शक में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी. पुलिसकर्मियों ने घटना को छिपाने के लिए भरपूर प्रयास भी किया. युवक की मौत के बाद पुलिसकर्मी शव को जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए.
तीन दिन पहले शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर में किराये के मकान में रह रहे संतोष कुमार उर्फ मखंचू की हत्या कर दी गई थी. संतोष की पत्नी ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर डकोर पुलिस ने मकान मालिक रामकुमार, उसके भाई निर्भय, पत्नी राधा, आकाश और कार्तिक उर्फ फरसा वाले के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के मामले में रामकुमार को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि रामकुमार बीमार था, जिसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने गुरुवार को ही रामकुमार को गिरफ्तार कर लिया था. थाने में पुलिस की पिटाई से रामकुमार की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस उसके शव को जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गई. मृतक की बहन व पत्नी अंजू का आरोप है कि पुलिस उसे भी पकड़कर ले गई थी. थाने में पूछताछ के नाम पर उसके साथ भी मारपीट की गई. विरोध करने पर पुलिस ने उसे भी झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पूरे मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई. परिजनों का आरोप है कि उनकी मृत्यु पुलिस की पिटाई से हुई है. पुलिस का काम आम जनता की सुरक्षा करना है. क्रूरता, जुल्म और हत्या का पर्याय बनना नहीं है. उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौतों के मामले बहुत बढ़ गए हैं. यह जनता के लिए बहुत घातक है. प्रदेश सरकार को इस क्रूरतंत्र पर लगाम लगाकर कानून व्यवस्था बहाल करनी चाहिए.”
कांग्रेस ने भी इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साधा है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर पार्टी ने कहा, “यूपी का जंगलराज.. उत्तर प्रदेश के जालौन से एक क्रूर और शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक की पुलिस हिरासत में पिटाई के कारण मौत हो गई. उसके शरीर पर घाव के गहरे और गंभीर निशान मिले हैं, जो हैवानियत की कहानी बयां कर रहे हैं. ये यूपी में BJP के जंगलराज का सबूत है. यहां कभी लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है, तो कभी सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर जनता को प्रताड़ित और परेशान किया जाता है. आज यूपी में आम लोगों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. उत्तर प्रदेश की जनता BJP की इस निर्दयी और गैर-जिम्मेदार सरकार को सबक जरूर सिखाएगी.”
Also Read-