UP Politics: आज से 18वीं लोकसभा सत्र शुरू हो गया. सत्र शुरू होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नरेंद्र मोदी सांसद चुने गए हैं. इस दैरान विपक्षी बेंच की पहली रो में रायबरेली से सांसद राहुल गांधी, फैजाबाद सीट से सांसद अवधेश प्रसाद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के नवनिर्वाचित सांसद अखिलेश यादव बैठे दिखे. उल्लेखनीय है कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को फैजाबाद लोकसभा सीट पर हार मिली है.
इस बार फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद जीते हैं. उन्होंने फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 50 हजार से अधिक वोटों से मात दी. कहा जा रहा है कि, अखिलेश और राहुल के साथ अवधेश को इसलिए बिठाया गया क्योंकि सपा और कांग्रेस भगवा दल को ये एहसास दिलाना चाहते हैं कि, यूपी में जिस मुद्दे को लेकर उसे सबसे ज्यादा यकीन था जनता ने उसे ही नकार दिया.
लोकसभा का सत्र आज से शुरु
वहीं समाजवादी पार्टी के सारे सांसद हाथ में संविधान की किताब लेकर संसद पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी ने उनको शुभकामनाएं दीं. बता दें कि, 18वीं लोकसभा का सत्र आज से शुरु हो गया. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई. गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता हासिल की. पीएम के मंत्रिमंडल की शपथ नौ जून को हुई थी. प्रधानमंत्री तीसरी बार वाराणसी से जीतकर संसद पहुंचे हैं.
इस बार बीजेपी नित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 293 सीटें मिली हैं. वहीं विपक्ष इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत है उसे 235 सीटों पर जीत मिली है.
पेपर लीक, रेल हादसा, मणिपुर हिंसा…सदन में इन मुद्दे पर चुप्पी साधे दिखे PM मोदी