Hemant Soren

Hemant Soren

Share this news :

Hemant Soren: चंपई सोरेन के इस्तीफे के एक दिन बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बने हैं. सीएम पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने अपने पिता अपने पिता शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया.

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में चंपई सोरेन भी शामिल होने पहुंचे. हेमंत सोरेन के साथ उनका परिवार भी राजभवन पहुंचा. कार्यक्रम के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चंपई सोरेन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह सभी चीजें दर्शातीं हैं कि पार्टी के अंदर कोई फूट नहीं है. राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 31 जनवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था. जेल से रिहा होने के बाद वो फिर से सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए.

इससे पहले हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 5 महीने पहले सत्ता के मद में चूर अहंकारियों ने मुझे चुप कराने की कोशिश की थी. आज झारखंडियों की जनमत वापस बुलंद होगी. जय झारखंड, जय हिंद.

Also Read: Rahul Gandhi Hathras: हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, जान गंवाने वाले लोगों के परिवार से करेंगे मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *