Online Attendance In UP Schools

Online Attendance In UP Schools

Share this news :

Online Attendance In UP Schools: यूपी के बेसिक, कंपोज़िट और कस्तूरबा स्कूलों में 8 जुलाई सोमवार से डिजिटल अटेंडेंस की शुरुआत हो गई, हालांकि शिक्षकों ने इसे कला कानून बताते हुए विरोध जताया है. अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले में शिक्षकों को खुला समर्थन देने का ऐलान किया है.

सपा प्रमुख ने योगी सरकार के फैसले के विरोध में सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ‘कोई शिक्षक देर से स्कूल नहीं पहुंचना चाहता है लेकिन कहीं सार्वजनिक परिवहन देर से चलना इसका कारण बनता है, कहीं रेल का बंद फाटक और कहीं घर से स्कूल के बीच की पचासों किमी की दूरी क्योंकि शिक्षकों के पास स्कूल के पास रहने के लिए न तो सरकारी आवास होते हैं, न दूरस्थ इलाकों में किराये पर घर उपलब्ध होते हैं. इससे अनावश्यक तनाव जन्म लेता है और मानसिक रूप से उलझा अध्यापक कभी जल्दबाज़ी में दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है, जिसके अनेक उदाहरण मिलते हैं.’

‘डिजिटल अटेंडेंस’ बताया क्यों गलत

उन्होंने आगे लिखा कि यदि किसी आकस्मिक कारणवश शिक्षकों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य या फिर घर, परिवार और समाजिक कारणों से दिन के बीच में स्कूल छोड़ना पड़े तो पूरे दिन के अनुपस्थित होने की रिपोर्ट भेज दी जाएगी. देर से स्कूल पहुंचने या जल्दी स्कूल से वापस जाने के अनेक कारण हो सकते हैं. यहां तक कि विद्युत आपूर्ति के बाधित होने या तकनीकी रूप से भी कभी इंटरनेट जैसी सेवाओं के सुचारू संचालन में समस्या आती है. इसीलिए ‘डिजिटल अटेंडेंस’ का विकल्प बिना व्यावहारिक समस्याओं के पुख़्ता समाधान के संभव नहीं है.

शिक्षकों को पहुंच रहा भावनात्मक ठेस

सपा सांसद ने आगे कहा कि सबसे पहले ये अन्य सभी विभागों के प्रशासनिक मुख्यालयों में लागू किया जाए, जिससे उच्चस्थ अधिकारियों को इसके व्यावहारिक पक्ष और परेशानियों का अनुभव हो सके, फिर समस्या-समाधान के बाद ही इसे लागू करने के बारे में कालांतर में सोचा जाए. सबसे बड़ी बात ये है कि इससे शिक्षकों को भावनात्मक ठेस पहुंचती है, जिससे उनके शिक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बोधपरक शिक्षण के लिए शिक्षकों का भावात्मक रूप से जुड़ना आवश्यक होता है. स्कूल में केवल निश्चित घंटे बिताना ही शिक्षण नहीं हो सकता. हम इस मुद्दे पर शिक्षकों के साथ हैं! गौरतलब है कि यूपी में ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों का आक्रोश जारी है. शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार कर रहे हैं.

Also Read: PM मोदी के शपथ लेते ही आतंकी हमला, पेपर लीक….महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें एक महीने में क्या-क्या हुआ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *