Jaguar: भारतीय वायुसेना की फाईटर जेट की तस्वीर वायरल, जानिए खास फीचर्स

Jaguar: भारतीय वायुसेना की फाईटर जेट की तस्वीर वायरल, जानिए खास फीचर्स

Share this news :

Jaguar: सोशल मीडिया पर भारतीय वायुसेना की फाईटर जेट जगुआर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस फाईटर जेट को सेपेकैट जगुआर भी कहते हैं. आइए जानते हैं इस खास फाईटर जेट के बारे में.

भारत में 160 जगुआर मौजूद

मालूम हो कि भारत में कुल 160 जगुआर (Jaguar) विमान हैं. इनमें से 30 विमान ट्रेनिंग के लिए हैं. जगुआर विमान का मुख्य काम ग्राउंड पर हमला करना है. इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बनाती है. कई तरह के वैरिएंट्स आते हैं इसमें. किसी जगुआर को केवल एक पायलट उड़ाता है, तो किसी को 2 पायलट उड़ाते हैं.

46 हजार फीट तक भर सकता है उड़ान

समुद्री सतह के ऊपर इसकी (Jaguar) अधिकतम गति 1350 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं 36 हजार फीट की ऊंचाई पर जगुआर 1700 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह 46 हजार फीट की अधिकतम ऊंचाई तक जा सकता है.

हर मिनट 150 गोलियां दागने की क्षमता

बात करें युद्ध में काम आने की, तो इसमें 30 मिलिमीटर के 2 कैनन लगे हैं, जो प्रत्येक मिनट दुश्मनों पर 150 गोलियां दाग सकते हैं. जगुआर 4500 किलोग्राम वजनी हथियारों के साथ उड़ान भर सकता है. इसमें एक एंटी-रडार मिसाइल भी के साथ कई तरह के गाइडेड या अनगाइडेड बम, परमाणु बम लगाए जा सकते हैं.

Also Read: Manipur: ‘नौ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, लेकिन PM मोदी साधे हुए हैं चुप्पी’, कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

Congress On Paytm: ‘Paytm ने BJP और PM Cares Fund में कितना चंदा दिया’, पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *