INDIA Alliance Protest

INDIA Alliance Protest

Share this news :

18th Lok Sabha’s first session News: आज से 18वीं लोकसभा का सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन ही विपक्ष के सांसदों की ओर से संसद के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. ‘INDIA’ गठबंधन के सांसदों की ओर से संसद के बाहर मार्च निकाला गया. इस दौरान सांसदों ने हाथ में संविधान की किताब ले रखी थी. इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित थे. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस विरोध प्रदर्शन का कारण भी बताया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए.”

आज सदन का सत्र शुरू

बता दें कि, आज सदन का सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उनकी ओर से नए सांसदों का स्वागत किया गया. साथ ही उनकी ओर से सभी को साथ लेकर चलने की बात भी कही गई. वहीं विपक्ष की बात करें तो उसकी ओर से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार सदन में दो प्रमुख मुद्दे बहस के केंद्र में होंगे. पहला NEET-UG पेपर लीक और NTA विवाद, जबकि नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव.

गौरतलब है कि, 26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा. वहीं 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. ये भी बता दें कि, 2014 और 2019 के बजाय सरकार के सामने इस बार मजबूत विपक्ष होगा. विपक्ष के सवालों का जवाब देना इस बार सरकार के बड़ी चुनौती साबित होगी.

पुणे में NCP विधायक के भतीजे ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत, आरोपी गलत दिशा में चला रहा था फॉर्च्यूनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *