Mukhtar Ansari Death: यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई. आज यानी शुक्रवार को मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. मुख्तार की मौत पर उसका परिवार जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहा है.
इस बीच मुख्तार से जुड़े पुराने किस्से कहानियां भी वायरल हो रहे हैं. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी पर 65 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं उसके भाई अफजाल का रसूख भी कम नहीं है. वह गाजीपुर से मौजूदा सांसद हैं. अफजाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर काफी मुखर रहते हैं. एक बार तो अफजाल ने योगी आदित्यनाथ को कमजोर दिल का चूहा तक करार दे दिया था.
आदित्यनाथ को दिल बेहद कमजोर
दरअसल, ये वाकया वर्ष 2019 का है. जब एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अफजाल अंसारी ने योगी आदित्यनाथ को कमजोर दिल का चूहा कहा था. उन्होंने कहा था. “मुलायम सिंह ने सिर्फ 5 दिन के लिए अंदर किया था और योगीजी भोएं भोएं संसद में खड़े होकर रोए थे कि दुनिया को लगा पता नहीं क्या हो गया. ये तो कुछ बड़े कमजोर दिल का चूहा है. ये दूसरे का क्या उपहास उड़ाएगा?”
तबीयत बिगड़ने पर योगी को किया था कॉल
मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, जब अभी मुख्तार अंसारी की जेल में तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिली थी तो अफजाल उससे मिलने के लिए गए थे. तब उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी फोन किया था. अफजाल ने कहा था कि बांदा रवाना होने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन किया था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात नहीं हो पाई क्योंकि वह इस समय गोरखपुर में हैं.
Also Read: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु, बेटे ने फिर लगाया धीमा जहर देने का आरोप
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी